* To read in English, click here
Video: Bedse Caves
वीडियो पसंद आये तो कृपया सब्सक्राइब और शेयर करना ना भूलें
बेडसे जाने के लिए हम सुबह जल्दी तैयार होकर टिफिन और पानी साथ मे लेकर कोंढवा बुद्रुक उपनगर से अप्पर डिपो जाने के लिए निकल पड़े| अंतर करीब 1 किलोमीटर|
अप्पर डिपो से पुणे रेलवे स्टेशन तक हम सिटी बस से गए| अंतर करीब 11 किलोमीटर, खर्च ₹20 प्रति व्यक्ति|
पुणे रेलवे स्टेशन से कामशेत जाने के लिए टिकटघर से दो तरफा (जाने और आने के लिए) यात्रा की टिकट ली और पुणे से लोनावला जाने वाली लोकल ट्रेन में बैठ गए| अंतर 48 किलोमीटर, खर्च ₹30 प्रति व्यक्ति|
कामशेत स्टेशन पर उतरने के बाद हम शिवाजी चौक की तरफ चलने लगे| शिवाजी चौक से दाहिनी ओर मुड़कर कांदळी रोड चलते हुए ब्रिज क्रॉस किया और वहाँ सामने ही बस स्टैंड था| अंतर करीब 1 किलोमीटर|
पहले हमने थोड़ा नाश्ता किया खर्च ₹50 प्रति व्यक्ति|
बस बहुत देर से आनेवाली थी, इसलिये हम जीप से करंज गांव पहुंचे| अंतर करीब 8 किलोमीटर, खर्च ₹20 प्रति व्यक्ति|
जीप से उतरकर हम बेडसे जाने के लिए पैदल चल पड़े| बेडसे गांव से होकर उसी रास्ते से सीधा चलते हुए गुफाओं की पहाड़ी के नीचे तक जाता है| अंतर करीब 2 किलोमीटर|
उसके बाद पत्थर की सीढ़ी से चलते हुए हम कुछ ही देर में बेडसे गुफाओं तक पहुंच गए| अंतर करीब 700 मीटर|
थकान होने की वजह से थोड़ी देर आराम से बैठ गए, पानी पीकर हम गुफाएं देखने लगे| अंदर जाते ही ठंड हवा से मन हर्षित हो उठा, सारी थकावट भाग गई| वहां हमने जो कारीगरी देखी, वह आज की तारीख में कोई नहीं कर सकता| बहुत ही अच्छी और सुंदर जगह है यह| यहां से उपर की तरफ और भी गुफाएं हैं, पर इन दिनों में बहुत ज्यादा फिसलन होने की वजह से वहां जाने के लिए सुरक्षारक्षक ने मना कर दिया इसलिए हम नहीं जा पाए |
गुफाएं देखने का बड़ा आनंद आया| मुझे लगता है, ऐसे स्थल जीवन में जरूर देखना चाहिए| हमने वहीं पर साथ लाया हुआ खाना खा लिया| गुफाएं देखने के बाद हम वापस घर लौटने के लिए निकल पड़े|
इस तरह पुणे उपनगर कोंढवा बुद्रुक से बेडसे गुफाएं तक का अंतर तकरीबन 72 किलोमीटर है और आज की तारीख में कम से कम प्रती व्यक्ति खर्च मात्र ₹150-200 (करीब) होता है और कुल समय लगता है करीब 10-12 घंटे|
कमेंटस हो तो कृपया लिखें जरुर|
पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो कृपया शेयर करें!
प्रताप भोंसले
Pratap's Lifetech
मेरा YouTube चैनल:
*यदि आप कुछ खरीदना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं:
Amazon : https://amzn.to/2GzNHZ2
No comments:
Post a Comment