नमस्कार, Pratap's Lifetech चैनल पर आपका स्वागत है |
दोस्तों, इस कोविड-19 वायरस की वजह से फाइनल ईयर का एग्जामिनेशन अरेंज करने के लिए बहुत देर हो गई है और यह एग्जामिनेशन ऑनलाइन और एमसीक्यू टाइप में ली जा रही है|
ऐसे समय, आपने बहुत सारे वीडियोज देखे होंगे कि कैसे सॉफ्टवेयर या एप्स को ट्रिक्स के जरिए चीट करके आप पास हो सकते हो| दोस्तों इस बारे में मैं आपको इतना ही बता सकता हूं कि अगर आपने इस तरीके से एग्जाम दी तो हो सकता है आप जरूर फेल हो जाओगे, क्योंकि जिस तरह आप यह ट्रिक्स देख रहे और पढ़ रहे हैं उसी तरह यूनिवर्सिटीज भी देख और पढ़ रही होगी और हो सकता है कि वह इन सभी ट्रिक्स पर जरूर ही कुछ ना कुछ उपाय ढूंढ रही होगी, जिससे ऐसी ट्रिक्स कामयाब ना हो सके और और ऐसे में आप अगर कोई वीडियो देख कर कोई ट्रिक आजमाने की कोशिश करेंगे तो जरूर कहीं ना कहीं पकड़े जाने के चांसेस बढ़ जाते हैं और इसका परिणाम आप को भुगतना पड़ सकता है|
दोस्तों, मैं जो कह रहा हूं आप समझ सकते हैं आपके पास इस परीक्षा पूर्व स्थिति में कुछ समय जरूर होगा, इस समय का लाभ उठाकर आप जितना पढ़ सकते हैं उतना पढ़ लीजिए| अपना दिमाग शांत रखिए और बुद्धि को चलाने की कोशिश करें| यह परीक्षा बहुत कठिन लेवल में नहीं ली जा रही है, मीडियम या आसान लेवल में ही होगी| एग्जाम के समय आपको किसी भी अनुचित कार्य करने की जरूरत नहीं है| अपनी पढ़ाई की थोड़ी मेहनत और साधारण विवेक बुद्धि को जागृत रखिए और श्रद्धा पूर्वक एग्जाम्स को फेस कीजिए| सोचिए, इसके लिए कोई मैजिक, ट्रिक या चीटिंग इतना काम नहीं करेगी जितना आप सोचते हैं|
ऐसे ट्रिक्स खोजने के बजाय पढ़ाई में अपना मन लगाओ| जितनी जितनी पढ़ाई होगी उतना ही सही, उस से ही काम चल सकता है और इसी तरीके से आपके आपको पास होने के और ज्यादा मार्क्स मिलने के ज्यादा चांसेस बढ़ते हैं| तो मेरा आप सबको रिक्वेस्ट है कि आप बिना किसी तनाव में आने वाले एग्जाम को शांत दिमाग से अटेंड करें| आपको जरूर फायदा होगा, आपके एग्जाम्स के लिए आप सबका शुभ चिंतन करते हुए यह पोस्ट को में समाप्त करता हूं,
Pratap's Lifetech
No comments:
Post a Comment